अब Red Pen चलाएंगे शिक्षक नहीं तो…, एसीएस ने जारी किया आदेश

Red Pen

पटना: आईएएस डॉ एस सिद्धार्थ ने जब से शिक्षा विभाग की कमान संभाली है तब से वे लगातार एक से एक नए नियम और कानून लागू कर रहे हैं। एसीएस का हर नया नियम शिक्षा विभाग और छात्रों की बेहतरी के लिए ही होता है। अब एक बार एसीएस ने एक नया निर्देश जारी किया है। नए निर्देश के अनुसार वर्ग एक से आठ तक के छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक छात्रों के गृह कार्य के मूल्याङ्कन के लिए लाल कलम का इस्तेमाल करेंगे।

इसका वजह बताया गया है कि छात्र लाल कलम के उपयोग से न सिर्फ अपनी गलतियों को पहचान पाएंगे बल्कि उसमे सुधार की दिशा में भी काम करेंगे। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया है कि छात्रों को नियमित रूप से गृह कार्य दें और ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Tanishq Showroom लूटकांड में आईजी शिवदीप लांडे का बड़ा एक्शन

Red Pen Red Pen

Red Pen

Share with family and friends: