धनबादः रेलवे अस्पताल और बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का पीएम ने वर्चुअल उद्घाटन किया. पीएम केयर्स फंड से बने इस अस्पताल के उद्घाटन पर सियासत हो रही है. जहां पीएम के उद्घाटन से एक दिन पहले ही सीएम हेमंत सोरेन ने उद्घाटन कर दिया. धनबाद के बीजेपी सांसद पीएन सिंह ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम में नैतिकता नहीं बची है. इस अस्पताल बनाने को लेकर श्रेय लेने होड़ मची है.
उद्घाटन को लेकर बीजेपी-जेएमएम आमने सामने
पीएम मोदी के वर्चुअल उद्घाटन के बाद उसका विधिवत उद्घाटन सांसद पशुपतिनाथ सिंह के द्वारा किया गया. जिसकी छमता 2 हजार और एक हजार प्रतिलीटर यानी कुल तीन हजार लीटर प्रति मिनट है. मौके पर रेल डीआरएम आशीष बंसल सहित बीसीसीएल के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहें.
सीएम ने कल ही किया था उद्घाटन
इससे पूर्व बुधवार को ही सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा वर्चुअल मोड में एसएनएमएमसीएच में दो ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया था, लेकिन वहां सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी नगण्य थी. पीएन सिंह ने मुख्यमंत्री के द्वारा 1 दिन पूर्व पीएम केयर्स फंड से बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किये जाने को लेकर उनकी खिंचाई की और कहा कि नैतिकता के आधार पर उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
रिपोर्ट-राज कुमार