धनबाद:भारत सरकार के निर्देश पर विश्व आयुर्वेद दिवस के मौके पर धनबाद के जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक के निकट आयुष विभाग के तरफ से आयुर्वेद जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला आयुष पदाधिकारी जिला आयुर्वेद चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे भारी संख्या में नव चयनित योग प्रशिक्षकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने शिरकत किया।
रैली के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली पाने के लिए आयुर्वेद आधारित दिनचर्या अपनाने,ब्रह्म मुहूर्त में सुबह उठने एवं नियमित योग एवं आयुर्वेद के हिसाब से जीवन शैली अपनाने को लेकर जागरूकता फैलाई गई ।
मौके पर जिला आयुष पदाधिकारी एवं आयुर्वेद चिकित्सक ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा भी आयुर्वेद दिवस के मौके पर भगवान धन्वंतरि के जीवन के आदर्शों को आगे बढ़ाने योग एवं आयुर्वेद वाली प्राचीन चिकित्सा पद्धति को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ आम अवाम को स्वस्थ्य दिनचर्या अपनाने की सलाह दी गई।
जिला संयुक्त औषधालय में आने वाले सभी मरीजों का चिकित्सा आयुर्वेदिक पद्धति से की जाती है अब ओपीडी में भी भीड़ बढ़ने लगी है इससे स्पष्ट होता है कि प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के प्रति लोगों की झुकाव बढ़ा है।