Dumka- एकतरफा प्यार में पागल-अंकिता हत्याकांड के बाद आदिवासी युवती के साथ दरिंदगी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दुमका से एक बार फिर से दिल दहला देने वाली खबर आयी है.
एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी का कहर
जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने एक युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लगा दिया, युवती को गंभीर हालत में दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नानी के घर ठहरी थी युवती
जानकारी के अनुसार पीड़िता मूल रूप से जामा थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव की रहने वाली है,
जबकि आरोपी राजेश राउत हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.
पीड़िता अपने नानी के घर जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव आयी हुई थी.
कल रात वह अपनी नानी के साथ सोई हुई थी
कि रात लगभग 12:30 बजे सनकी राजेश ने सोये हुए अवस्था में
एकतरफा प्यार में पागल – पीड़िता का फूलों जानू मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
उसके उपर पेट्रेल छिड़कर आग लगा दिया.
आनन फानन में पीड़िता को फूलों जानू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
जहां उसका इलाज चल रहा है,
पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कहीं बाहर रेफर करने भी विचार किया जा रहा है
सूत्रों की माने तो इस मामले में आरोपी युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है,
लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.
एकतरफा प्यार में पागल – इसके पहले भी दुमका से इस प्रकार की कई घटना सामने आ चुकी है
यहां बतला दें कि दुमका से इसके पहले भी इसी प्रकार की दो घटना सामने आ चुकी है.
जब एक पागल प्रेमी ने अंकिता के उपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया था,
बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी,
दूसरी घटना में एक आदिवासी युवकी का शादी के नाम पर
यौन शोषण कर गर्भवती होने पर मार कर पेड़ पर टांग दिया देने का आरोप लगा था.
उसके बाद यह घटना भी दुमका से निकल कर सामने आयी है.
रिपोर्टर: आशीष बर्नवाल