पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध लॉटरी व विदेशी शराब को जब्त किया है। अवैध लॉटरी के साथ एक लॉटरी विकेता को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी व शराब ब्रिकी होने की गुप्त सूचना एसपी हरदीप पी जनार्दनन को मिली थी। एसपी के सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ईसाकपुर शैतानखाना मोड़ के समीप घूम- घूम कर लॉटरी बेच रहे गगनपहाड़ी निवासी जाकीर शेख को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लॉटरी ब्रिकेता की तलाशी देने पर उनके पास से 310 पीस डीयर का अवैध लॉटरी बरामद किया है। वही रणडांगा गांव के एक झोपड़ी में काफी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया है। जब्त शराब में 46 बोतल लेला, 44 बोतल किंग फीसर, 3 एमएल का 8 बोतल आईबी शराब को बरामद किया है। वही जब्त शराब मामले में उत्पाद विभाग को पुलिस ने जानकारी दी है। उत्पाद विभाग की टीम थाना पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे।
लॉटरी का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार