Vidhan Mandal की कार्यवाही के अंतिम दिन विपक्ष ने किया प्रदर्शन

Vidhan Mandal

पटना: बिहार विधानसभा और विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष के नेताओं ने विधान परिषद के पोर्टिको में नारेबाजी की और हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने भूमि सर्वे, रोजगार का मुद्दा लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

मामले में बात करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को लोगों को रोजगार देना चाहिए। जनता वोट दे कर सरकार बनाती है लेकिन सरकार रोजगार पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को आरक्षण का बढ़ा हुआ दायरा फिर से बढ़ाना चाहिए और राज्य में खाली पड़े पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करनी चाहिए।

वहीं इस दौरान विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर भी हमला किया और कहा कि मुख्यमंत्री जनता की गाढ़ी कमाई का बिहार भ्रमण के नाम पर दुरूपयोग कर रहे हैं। अगर वे बिहार का विकास चाहते हैं तो उसी रूपये से कुछ रोजगार या उद्योग दें जिससे राज्य की जनता का भला होगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Attention- सुधर जाएं, नहीं तो सुधार दिए जायेंगे! मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा ‘गड़बड़ी नहीं करेंगे बर्दाश्त’

Vidhan Mandal Vidhan Mandal

Vidhan Mandal

Share with family and friends: