मोतिहारी/गोपालगंज : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज मोतिहारी के ढाका विधानसभा में अपने पार्टी के प्रत्याशी राणा रंजीत सिंह के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। ओवैसी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जिसमें बड़ी संख्या मुस्लिमों की थी। ओवैसी ने चुनावी मंच से एनडीए और महागठबांधन दोनों के नेताओं को निशाना साधा।

15 वर्ष लालू-राबड़ी का और 20 वर्ष नीतीश के जंगलराज से बिहार को निकालना है – असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 15 वर्ष लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी के जंगलराज और 20 वर्ष नीतीश कुमार के जंगलराज से बिहार को निकालना है। तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि कहते हैं एमवाई समीकरण और तीन प्रतिशत वाले डिप्टी सीएम होंगे। बताइए 17 प्रतिशत वाले मुस्लिमों को कितना टिकट मिला। ओवैसी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर भी बड़ी बात कह दिया। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद मात्र दो घुसपैठी चिन्हींत हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं घुसपैठी घुस गया। ये उन चूहों को क्यों नहीं पकड़ पाए। हम पर आरोप लगाते हैं तो हम बता दें कि ओवैसी चूहों का शिकार नहीं करता है।
गोपालगंज में ओवैसी की जनसभा, अनस सलाम के समर्थन में झोंकी ताकत
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 101) में मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र के साखे स्थित खेल मैदान में आयोजित की गई, जहां ओवैसी अपने पार्टी प्रत्याशी अनस सलाम के समर्थन में पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही ओवैसी का स्वागत फूल-मालाओं और नारों से किया गया। मैदान में मौजूद हजारों लोगों ने ‘ओवैसी जिंदाबाद’ और ‘अनस सलाम को जिताओ’ के नारों से माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया।

ओवैसी ने राज्य की सत्ताधारी और विपक्षी दोनों दलों पर जमकर निशाना साधा
अपने जोशीले संबोधन में असदुद्दीन ओवैसी ने जाति जनगणना, बेरोजगारी, शिक्षा, और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर राज्य की सत्ताधारी और विपक्षी दोनों दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस जाति की आबादी तीन फीसदी है, वह उपमुख्यमंत्री बनने का दावा करती है, और जिनकी संख्या 17 फीसदी है, उनका कोई नामोनिशान नहीं दिखता। यह अन्याय है। हमारी आबादी के हिसाब से हमें बराबर का हक और हिस्सा मिलना चाहिए।
ओवैसी ने सीट बंटवारे को लेकर NDA और महागठबंधन के ऊपर जुबानी हमला करते हुए देखे गए
ओवैसी ने सीट बंटवारे को लेकर एनडीए और महागठबंधन के ऊपर जुबानी हमला करते हुए देखे गए। अपने जनसभा में जनता को संबोधित करने के दौरान उन्होंने बताया की चाहे एनडीए हो या फिर महागठबंधन दोनों ने जनसंख्या और जनाधार के अनुपात में सीटें नहीं दी गईं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उन लोगों की आवाज है जिनकी सुनवाई सत्ता के गलियारों में नहीं होती। सभा के दौरान ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि बिहार में आज बेरोजगारी और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, जबकि सरकारें सिर्फ नारेबाजी में व्यस्त हैं। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और युवाओं के पलायन का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया।
ओवैसी ने लालू यादव के शासनकाल और उनके परिवार के बाद के दौर को भी कठघरे में किया खड़ा
ओवैसी ने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल और उनके परिवार के बाद के दौर को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वर्षों से चले आ रहे शासन ने गरीबों और अल्पसंख्यकों की स्थिति नहीं बदली। उन्होंने कहा कि अब बदलाव की जरूरत है, और वह बदलाव अनस सलाम जैसे ईमानदार उम्मीदवारों को विधानसभा भेजकर लाया जा सकता है। सभा में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। मंच पर अनस सलाम सहित पार्टी के कई जिला पदाधिकारी, समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रशासन की ओर से जनसभा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे।
यह भी पढ़े : ओवैसी की पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, 2 गैर मुस्लिमों को भी टिकट
सोहराब आलम और शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights




































