Pakur : पाकुड़ पुलिस कों बड़ी सफलता हाथ लगी हैं.
पुलिस ने लाखों रूपये के अवैध लॉटरी के साथ एक लॉटरी विक्रेता कों गिरफ्तार किया हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई.
यह करवाई नगर थाना क्षेत्र के अजमेरी टोला के एक घर मे की गई हैं.
दरसल एसपी कों अवैध लॉटरी सप्लाई करने की सूचना मिली थी.
Also Read : पाकुड़ – नगर थाना के पीछे अवैध लॉटरी बेचने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार
सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर नगर थाना क्षेत्र के अजमेरी टोला के
एक घर मे छापेमारी कर अवैध लॉटरी के साथ एक लॉटरी विक्रेता कों गिरफ्तार कर लिया हैं.
लॉटरी की अनुमानित कीमत 40 लाख बताई जा रही हैं.
वहीँ एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा की किसी भी कीमत पर अवैध धंधा चलने नहीं दिया जायेगा.
वहीँ इस करवाई से लॉटरी माफिया मे हड़कंप मचा हुआ हैं.
Report : Sanjay
पाकुड़ में साइबर ठग अपना रहे नया तरीका, निरसा में जाम की वजह से भारी परेशानी