आरा : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आरा पहुंचे। आरा पहुंचने के साथ ही जदयू और भाजपा पर निशाना साधा। आरा में चिराग पासवान के नव संकल्प महासभा को लेकर हमला किया। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं की बयानबाजी में तेज हो गई है। सांसद पप्पू यादव ने आरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव लड़ना सबका सपना होता है, सबको पिता की विरासत नहीं मिलती है। साथ ही उन्होंने चिराग पर अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी के समर्थन का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के हनुमान हैं। यह तय करना भाजपा का काम है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा या चिराग पासवान के नेतृत्व में होगा। देखना है किसके कंधे पर बंदूक रखकर चलाई जाएगी।
यह भी पढ़े : पप्पू के बयान से RJD में बढ़ सकती है बेचैनी! कहा- बिहार चुनाव में कांग्रेस को अकेले…
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट