रांची : झारखंड युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सरकार का पैसा लूट कर पार्टी में लगाते हैं।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के इस आरोप के बाद आरजेडी में कोहराम मचा हुआ है।प्रदेश अध्यक्ष इसे अनुशासनहीनता बता रहे हैं।झारखंड राजद में अनुशासनहीनता के एक नहीं बल्कि कई मामले सामने आ चुके हैं।ताजा मामला पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वारसी के द्वारा लगाया गया है।
उन्होंने पार्टी के युवा राजद अध्यक्ष रंजन यादव को एक ठेकेदार बोलते हुए कहा की वह सरकार का पैसा लूट कर पार्टी संगठन में लगा रहे हैं। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप के बाद युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब दिया है।रंजन यादव ने कहा कि, वो एक ठेकेदार हैं। इसे स्वीकारने में उन्हें कोई हिचक नहीं है। ठेकेदारी करके जो पैसा कमाते हैं उसमें से कुछ पैसा वो पार्टी संगठन की मजबूती लगने लगाते हैं।
ऐसा करना कहां से पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और युवा राजद के बीच बढ़ते विवाद को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा की पार्टी में फोरम मौजूद है। पार्टी फोरम से बाहर जाकर कोई भी बात रखना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है । ।यह पहला मौका नहीं है जब राजद के अंदर अनुशासनहीनता का मामला सामने आया हो। खास बात यह है कि, पार्टी का अनुशासन प्रकोष्ठ भंग है। ऐसे में पार्टी के अंदर अनुशासन को बाकी कौन रखेगा इस पर भी सवाल है।
शाहनवाज की रिपोर्ट.