रिपोर्टः शशांक शेखर/ न्यूज 22स्कोप
हजारीबागः प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) द्वारा शनिवार को पैराडाइज रिसॉर्ट में जिला स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में एक साथ 2 हजार से अधिक छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सीबीएसई,आईसीएसई और जैक बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं के टॉपर और 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को राज्य के वित्त मंत्री व पासवा के मुख्य संरक्षक डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, राष्ट्रपति पुरस्कार अवॉर्डी फलक फातिमा, पासवा उपाध्यक्ष बिपिन कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव वा अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
झारखंड में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में किसी एक जिले में एक साथ 2 हजार से अधिक प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं तथा 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले 10वीं और 12वीं दोनों के टॉपरों को नगद राशि और मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि 80% तथा उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले भर से 100 से अधिक प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर भी मौजूद थे जिन्हें मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव उपस्थित रहे
इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पासवा की ओर से इस तरह का आयोजन कर जिले के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष रुप से वैसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करना है जो टॉप तो नहीं कर सके किन्तु उनमें भी प्रतिभा छिपी हुई है और उनकी सफलता को किसी मायने में कम नहीं आंका जाना चाहिए और वह बच्चे भविष्य में आगे चलकर नए कीर्तिमान गढ़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा में टॉपर तो सम्मानित होते हैं लेकिन विभिन्न कारणों से जो विद्यार्थी कुछ अंक लाने से टॉपर बनने से चूक जाते हैं उनको हौसला भी बढ़ाना आवश्यक है ताकि भविष्य में वह बच्चे भी टॉपर बन सकें।