रांची: देश में महंगाई से जनता त्रस्त है. गरीबों के थाली का जायका बिगड़ चुका है. सब्जी से लेकर तेल सभी के दाम आसमान छू रहे है. उसे लेकर अब कांग्रेस केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए अब आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जा रही है.
इसी कड़ी में सोमवार को सभी जिलों में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने सीधे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा गला गोन्ट कर दो बूंद पानी देने का काम कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि NDA के DNA में लूट है. लूट में छूट देना उन्ही प्रव्रीति में है. जब सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे तब उन्हें जनता की फिक्र नहीं हुई.
जब स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ. जनता ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.जिसके बाद प्रधानमंत्री ने 200 रुपये कम किया.इसे इस तरह से पेश किया गया कि रक्षा बंधन पर बहनों को तोहफा दिया है.
यह सवाल उठ रहे है कि आखिर मणिपुर की बेटियों को क्या तोहफा दिया है प्रधानमंत्री ने. पिछले नौ साल में गैस से 31.37 करोड़ लोगों को लूटने का काम किया उज्वल से 68 करोड़ से अधिक को लूटने का काम किया.जिसके बाद प्रधानमंत्री को समझ आया कि जनता को बहुत लूट लिया अब थोड़ा सा रियायत दे देते है.प्रधानमंत्री में ऐसा कर दिया कि आदमी को मार कर दो घुट पानी पिला कर उसे ज़िंदा रखने का काम किया जा रहा है. हर तरह से जनता को लूटने का काम किया जा रहा है.
हर दिन खबरें आती है कि जो करोड़ पति है उन्हें करोड़ मिल रहे है और जो गरीब है उसे लूटते जा रहे है.जनता को लूटने के बाद यह जब थोड़ा रियासत देते है तो प्रचार प्रसार शुरू कर देते है. इससे साफ है की गरीब गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है.
देश में अपराध,भ्रष्टाचार चरम पर है इसके जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार की है.जब भूखे रहेगा तो कोई क्या करेगा.झारखंड में जब डबल इंजन की सरकार थी तब यहां भूख से मौत होती थी.हमारी सरकार आई तो भूख से किसी की मौत नहीं हुई. जो चावल 30 से 35 में मिलता था वह 50 से 55 हो गया, देशी घी पर भी काफी बढ़ोतरी हुई,पेट्रोल 60 रुपये था जो अब 100 रुपये हुआ,डीजल 50 से 92 रुपये तक पहुंच गया.
भाजपा के लोगों ने दवाई तक को नहीं छोड़ा दवा में 27 से 90 प्रतिशत तक बढ़ गया.अब भाजपा के ख़िलाफ़ कांग्रेस राज्य भर में सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा.सोमवार से सभी जिलों में महंगाई के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.