Thursday, July 10, 2025

Related Posts

Lady से रूपये की ठगी कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ कर दी धुनाई, फिर…

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में बैंक से रूपये निकासी कर निकली महिला को बहला फुसला कर उसका रुपया लेकर भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और फिर उसकी धुनाई कर दी। लोगों ने युवक को रस्सी से बांध कर पहले जम कर पिटाई की फिर बाद में पुलिस को सौंप दिया। घटना पश्चिम चंपारण के मंझौलिया स्टेट बैंक के समीप की है।

मामले में महिला ने बताया कि जब वह बैंक से 33 हजार रूपये की निकासी कर निकली तभी दो युवक उसके पास आये और कहा कि उसके पास डेढ़ लाख रुपया है वह आप रख लीजिये और अपना रुपया मुझे दे दीजिये। उसने मुझे अपने झांसे में लेकर अपना कथित रूपये का गड्डी मुझे दे दिया और मेरे रूपये लेकर भागने लगा। इस बीच जब मैंने उसकी गद्दी देखा तो कागज का गड्डी था जिसके दोनों तरफ पांच पांच सौ रूपये का नोट लगा हुआ था।

ठगी होने का अहसास होते ही मैंने हंगामा किया तब लोगों ने एक युवक को दबोचा जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। मामले में प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत ने बताया कि पकड़ा गया युवक पूर्वी चंपारण के पिपरा कोठी थानांतर्गत मठिया बरियारपुर निवासी मुटुक सहनी का पुत्र कवल सहनी है। महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   नगर परिषद Bagaha में नगर विक्रय समिति की बैठक आयोजित

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Lady Lady Lady

Lady

Highlights