बारिश के साथ तेज हवा चलने से तापमान में आई काफी गिरावट, अस्त-व्यस्त रहा शहर
रांची : साइक्लोन के कारण राजधानी में लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. बारिश के साथ ही तेज हवा चलने के कारण तापमान में काफी गिरावट आयी है। दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है. लोग घरों में कैद रहे.
बारिश के कारण शहर की सड़कों पर काफी कम वाहन दिख रहे हैं. कई जगहों पर जलजमाव हो गया. सड़कों पर नाली का गंदा पानी बहने के कारण थड़पखना, मेन रोड, लाइन टैंक रोड, को डिस्टिलरी पुलिस के समीप, कोकर चौक व बरियातू रोड में रिम्स के समीप सड़क पर ही गंदगी फैल गयी. इससे पैदल आवागमन करनेवालों को काफी परेशानी हो रही है.
बारिश से चरमरायी बिजली आपूर्ति
बारिश के कारण राजधानी व आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. सोमवार शाम से ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गई है. सिर्फ कामचलाऊ बिजली ही दी जा रही है. बारिश के चलते 33 केवी लाइनों की सप्लाई पर भी असर पड़ा है. हटिया, नामकुम और कांके ग्रिड में 33 केवी लाइनों से सप्लाई बाधित रही. वहीं कई मोहल्लों में पेड़ों की डालियां गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई.