कांग्रेस में जदयू का विलय कराना चाहते थे पीके- नीतीश

बीजेपी के एजेंडे पर चल रहा है प्रशांत किशोर

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार पीके पर आरोप

लगाते हुए कहा कि वो कांग्रेस में जदयू का विलय कराना चाहते थे.

लेकिन हमने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. यह ऑफर हमें पांच साल पहले दिया गया था.

हमने प्रशांत किशोर को कोई ऑफर नहीं दिया था, वे खुद मिलने आये थे.

प्रशांत किशोर बीजेपी के एजेंडे पर चल रहा है.

इसके साथ ही प्रशांत किशोर के उत्तराधिकारी वाले दावे पर कहा कि यह झूठ है.

उन्हें जो कुछ भी बोलना है, बोलें. हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने कहा कि

उन्हें पद का ऑफर दिया गया था. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है.

मैंने कोई ऑफर नहीं दिया. वो ऐसे ही बोलते रहते हैं. कुछ नहीं है.

उनकी जो मर्जी बोलते रहें. अब उनपर रोजाना क्या बोलते रहें.

कांग्रेस में जदयू: प्रशांत किशोर पर लगाया बड़ा आरोप

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो मेरे साथ रहते थे, मेरे घर पर रहते थे. क्या हम बोलें. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बताइए ये बात कोई बोलता है. एक दिन मुझसे आकर कह रहे थे कि अपनी पार्टी का कांग्रेस में मर्ज कर लीजिए. हमने कहा कि हम भला कांग्रेस में क्यों मर्ज करेंगे. ये आज से करीब 4-5 साल पहले की बात है.

उन्होंने कहा कि इसलिए उनका कोई ठिकाना नहीं है. इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि हम उनको नहीं बुलाए थे, वो खुद ही हमसे मिलने आए थे और क्या-क्या बात हुई थी हमारे बीच, इस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे. उनको बोलने दीजिए जो कुछ बोलना है. उनको राजनीति से क्या मतलब है, इसलिए उनको बोलने दीजिए.

कांग्रेस में जदयू: जानिए लालू परिवार पर सीबीआई की चार्जशीट पर क्या बोले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं अभी सिताब दियारा जा रहा हूं और मैं वहां देखना चाहता हूं कि अभी हालात कैसे हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार से हमने कहा है कि आपके क्षेत्र में जो सिताब दियारा का इलाका है उसका विकास करा दें. लालू परिवार पर सीबीआई की चार्जशीट पर नीतीश कुमार ने कहा कि 5 साल पहले भी हुआ था हम समझ गए कि उसमें कुछ नहीं है और अब इन लोगों को जो मन करे वहीं. हमको तो पता है करने दीजिए, हमलोग साथ में हैं.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: