पीएम मोदी ने किया अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन, हैरान कर देगी ट्रेन की रफ्तार

आज पीएम मोदी ने बंगाल सहित पूरे भारत को अंडरवाटर मेट्रो की सौगात दी है।

पीएम मोदी ने आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया. यह अंडरवॉटर ट्रेन बंगाल के हुगली नदी के नीचे बनाई गई हैं. पीएम मोदी ने आज पं बंगाल में 15,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इसी के तहत पीएम मोदी ने अंडरवॉटर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वर्चुअली उद्घाटन किया है.

पीएम मोदी आज ट्रेन का उद्घाटन करने कलकत्ता पहुंचे। अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने मेट्रो में बैठकर सफर भी किया, ट्रेन में पीएम मोदी के साथ बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे. मेट्रो में पीएम ने छात्रों से और रेल कर्मचारियों से बातचीत भी की.

इस अंडरवाटर ट्रेन की स्पीड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कि यह ट्रेन 520 मीटर की दूरी महज 45 सेकंड में कवर कर सकती है.

Share with family and friends: