औरंगाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के चुनाव खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण के प्रचार के लिए गठबंधनों की तरफ से धुंआधार कैंपेन की जा रही है। इस बीच आज यानी सात नवंबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और बिहार महागठबंधन के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में उतरे हैं। एनडीए की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार की चुनावी रैली हैं। जबकि महागठबंधन की बात करें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बिहार में विपक्ष की और से सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता जनसभा कर रहे हैं।

PM मोदी की पहली सभा औरंगाबाद और दूसरी रैली कैमूर में है
पीएम नरेंद्र मोदी की आज दो चुनावी जनसभा है। पीएम मोदी ने पहली सभा औरंगाबाद में कर ली है। जबकि दूसरी रैली कैमूर में थोड़ी देर में करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि
औरंगाबाद, त्याग और बलिदान की धरती है। इस मिट्टी ने अनुग्रह बाबू और जगदेव बाबू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी दिए हैं। औरंगाबाद हो या गयाजी, यह पक्के इरादों वाली धरती है। दशरथ मांझी इसी का प्रतीक रहे हैं। मैं इस क्षेत्र की सभी महान विभूतियों को नमन करता हूं।

कल ही बिहार में पहले चरण के मतदान हुए, लोगों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए – PM नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल यानी छह नवंबर को ही बिहार ने पहले चरण का मतदान किया है और बिहार के लोगों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिहार में अबतक का सबसे अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह दिखाता है कि एनडीए सरकार की वापसी का मोर्चा खुद बिहार की जनता ने संभाल लिया है। पहले चरण के मतदान से ये स्पष्ट है, बिहार के लोग अब किसी भी कीमत पर जंगलराज को लौटने नहीं देना चाहते। बिहार का नौजवान, राजद के झूठे वादों पर नहीं, एनडीए के ईमानदार इरादों पर वोट दे रहा है।
पहले चरण के मतदान से ये तय है कि फिर एक बार एनडीए सरकार – PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से ये तय है कि फिर एक बार एनडीए सरकार। एनडीए के पास हर क्षेत्र के लिए, उसकी आवश्यकता के अनुसार, अलग-अलग योजनाएं हैं। कहीं फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योगों पर बल दिया जा रहा है, कहीं टूरिज़्म का विकास हो रहा है, कहीं टेक्नॉलॉजी से जुड़ी कंपनियों का विस्तार किया जा रहा है, तो कहीं मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। यानी जहां जैसा सामर्थ्य है, वहां वैसी ही इंडस्ट्री लगाई जा रही है।

मोदी ने कहा था- राम मंदिर बनेगा और डंके की चोट पर राम मंदिर बन गया
उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि राम मंदिर बनेगा, और डंके की चोट पर राम मंदिर बन गया। मोदी ने वादा किया था, अनुच्छेद 370 की दीवार गिरेगी, और अनुच्छेद 370 हट गया। मोदी ने बिहार की इसी धरती से कहा था कि पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा, और फिर देश ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को तबाह होते हुए देखा।
हमारे सैनिक परिवार पिछले चार दशकों से वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने हर बार उनसे झूठ बोला। मैंने अपने सैनिक भाइयों और बहनों को वन रैंक, वन पेंशन लागू करने की गारंटी दी थी, और ये गारंटी मैंने पूरी भी की। इन 11 वर्षों में, हमारे रिटायर्ड फौजी भाइयों-बहनों और उनके परिवारों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।
हमने नक्सलवाद, माओवादी आतंक के खिलाफ कार्रवाई की – PM
मोदी ने कहा कि जब आपने दिल्ली में मोदी को बिठाया, तब मैंने तय किया कि नक्सलवाद और माओवादी आतंक की कमर तोड़ कर रहूंगा। हमने नक्सलवाद, माओवादी आतंक के खिलाफ कार्रवाई की। आज बिहार, माओवादी आतंक के डर से मुक्त हो रहा है। माओवादी आतंक अब समाप्ति के कगार पर है। जंगलराज वालों के पास वो सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश, दोनों के लिए खतरा है। ये लोग अभी से बच्चों को रंगदार बनाने की बातें कर रहे हैं। ये खुली घोषणा कर रहे हैं कि ‘भैया की सरकार’ आएगी तो कट्टा, दोनाली, फिरौती… यही सब चलेगा। इसलिए इन लोगों से सतर्क रहना है, बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए।

PM ने कहा- कांग्रेस ने छोटे किसानों को कभी पूछा तक नहीं
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने छोटे किसानों को कभी पूछा तक नहीं। ये मोदी हैं, जो किसानों की सच्ची चिंता करते हैं। हमारी सरकार किसानों को सालाना छह हजार रुपए की सहायता राशि देती है। अब जब बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनेगी, तो किसानों को तीन हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे यानी कुल नौ हजार रुपए सालाना की सहायता। कांग्रेस और राजद वाले सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं। औरंगाबाद इसका सबसे बड़ा साक्षी है। यहां जो कुछ हुआ, उसे पूरा बिहार देख चुका है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का राजद ने अपमान किया। राजद ने कांग्रेस को वही सीटें दीं, जिन्हें वो पिछले 35-40 वर्षों से जीत नहीं पाई है। राजद ने कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी छीन ली। जो लोग अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं, क्या वो बिहार की जनता के सगे हो सकते हैं?

यह भी पढ़े : भागलपुर में मोदी ने कहा- विक्रमशिला की इस भूमि ने हर युग में देश व समाज को दिखाई है दिशा
रुपेश कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































