41.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

पीएम 21 द्वीपों को करेंगे परमवीर चक्र विजेताओं के नाम

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के मौके पर मनाया जा रहा है पराक्रम दिवस

NEW DELHI: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के मौके पर पराक्रम दिवस मनाया जा रहा है. पराक्रम दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र से सम्‍मानित सैनिकों के नाम पर करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री दिन में 11 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. बता दें कि सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

22Scope News

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देश कर रहा नमन

22Scope News

अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के सबसे बड़े द्वीप का नामकरण प्रहले परमवीर चक्र विजेता के नाम पर किया जाएगा. इसी प्रकार आकार की दृष्टि से अन्‍य द्वीपों का नामकरण किया जाएगा. इसमें- मेजर सोमनाथ शर्मा, नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, लांस नायक अल्‍बर्ट एक्‍का, मेजर रामास्‍वामी परमेश्‍वरन, कैप्‍टन विक्रम बत्रा और लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पाण्‍डेय शामिल हैं.

यह नामकरण राष्‍ट्र की सम्‍प्रभुता और अखण्‍डता की

सुरक्षा के लिए सर्वाेच्‍च बलिदान देने वाले नायकों को

श्रद्धांजलि के तौर पर किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र द्वीप पर

बनाए जाने वाले नेताजी राष्‍ट्रीय स्‍मारक के प्रतिरूप का भी उद्घाटन करेंगे. 2018 में श्री मोदी ने रॉस द्वीप का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप के रूप में किया था.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles