पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 55 मोबाइल समेत कई सामान बरामद

गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 3 नामजद है। इस बात की जानकारी बुधवार को पपरवाटांड स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी।

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहें हैं। इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी तथा पुलिस टीम ने छापेमारी कर 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

55 मोबाईल सहित कई सामान बरामद

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 55 मोबाइल फोन, 36 सिमकार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 02 पासबुक, 03 आईपैड, 01 लैपटॉप, 03 पवार बैंक और चार बाइक बरामद किया गया है।

वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधियों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह का मनीष कुमार मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र का विकास मंडल, बेंगाबाद के सोनबाद का सागर तूरी, गांडेय थाना क्षेत्र के आहारडीह का मो. मुस्ताक अंसारी, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर का सगीर अंसारी, गांडेय के आहारडीह का मो. एजाज अंसारी, बेंगाबाद के लखनपुर का इनामुल हक, सयुम अंसारी और बुढ़ई थाना क्षेत्र के कुम्हरगरिया का रहने वाला अजरूद्दीन अंसारी शामिल हैं।

गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि एवं कुरियर सर्विस का ऐड बनाकर करते थे ठगी

एसपी ने बताया कि यह सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने और गूगल पर फर्जी कुरियर सर्विस का ऐड बनाकर लोगों को ठगने का काम करते थे और चोरी का मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराते थे।

ये भी पढे़ं- DRDA डायरेक्टर रवि किशोर राम ने कोलेबिरा में रूर्बन मिशन द्वारा संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण

इस दौरान एसपी ने साइबर अपराधियों को सख्त चेतवानी देते हुए कहा है कि जो लोग साइबर अपराध के इस अवैध धंधे में शामिल हैं, वो जल्द से जल्द इस काम को छोड़ दें या फिर जेल जाने को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जिले से साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।

Share with family and friends: