16 साल की लड़की के वर्चुअल अवतार से सामूहिक दुष्कर्म, पहली बार पुलिस जांच

रांची: वास्तविक संसार जैसी ही मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया समानांतर खड़ी हो रही है। इस दुनिया में भी वही अच्छाइयां-बुराइयां हैं, जो हमारी वास्तविक दुनिया में हैं।

ये भी पढ़ें-बैठक को लेकर विधायकों का सीएम आवास आने का सिलसिला शुरु 

ब्रिटेन की 16 साल की लड़की के वीआर (वर्चुअल रियलिटी) अवतार का मेटावर्स पर वर्चुअली सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इससे उसे शारीरिक नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन भावनात्मक रूप से वह टूट गई।

नाबालिग किशोरी के साथ ऐसा हादसा बड़ी मानसिक यातना है। यह अपनी तरह का पहला मामला है, जिसकी ब्रिटेन की पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-जेइइ-मेन : परीक्षा के बीच गये वॉशरूम, तो देनी होगी तलाशी

लेकिन इस अपराध की सजा के लिए कौन सा कानून लागू होगा… आरोपियों को कैसे पकड़ा जाएगा… वर्चुअल अपराध की सजा भी वर्चुअल होगी यानी आरोपियों के अवतार को सजा मिलेगी या वास्तविक लोगों को… इस पर बहस जारी है।

ब्रिटेन के गृह मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने इस मामले की जांच-पड़ताल का समर्थन करते हुए कहा- इस तरह के वर्चुअल अपराध को वास्तविक न मानकर नकारा जा सकता है, लेकिन हमें इसकी गंभीरता को समझना होगा।

वर्चुअल रियलिटी अब सच्चाई है। हमारी जिंदगी के हिस्से के तौर पर इसे देखने और यहां होने वाले दुर्व्यवहार को कानून के घेरे में लाने की जरूरत है।

ब्रिटेन की नेशनल पुलिस काउंसिल चीफ इयान क्रेचले ने कहा- अपराधी मानसिकता वाले लोगों के लिए मेटावर्स आसान प्लेटफॉर्म है। ऑनलाइन अपराधों को रोकने के लिए यहां पुलिसिंग की जरूरत है। उन्होंने टेक कंपनियों से भी कहा कि उन्हें सुरक्षा के मानक बेहतर करना चाहिए।

Share with family and friends: