रांचीः Police Review Meeting: 15 जून को निर्धारित राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधि व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक के मद्देनजर झारखंड के पुलिस मुखिया सह डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में बैठक की गई. जिसमें विधि व्यवस्था अवैध खनन सहित कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिले के एसएसपी और एसपी को अपराधियों के लिस्ट तैयार करने का निर्देश जारी किया है.
झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान राज्य भर के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. रांची रेंज के आईजी, डीआईजी के अलावे एसएसपी सहित कई पुलिस पाधिकारी पुलिस मुखायल में मौजूद थे. तो वहीं राज्य के अलग-अलग जिले के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक में मौजूद रहे. बैठक के दौरान राज्य के डीजीपी ने जिलेवार तरीके से विधि व्यवस्था और अपराधिक मामलों की समीक्षा की.
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान पुलिस मुखिया ने टॉप 10 अपराधियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. वहीं इस मौके पर बैठक में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए डीजीपी की जिलावार समीक्षा की गई है. इसके अलाव डीजीपी ने कई बिन्दु पर समीक्षा किया. जिसमें विधि-व्यवस्था, वारंट का कार्यान्वयन, अपराध नियंत्रण, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ / शराब पर नकेल सहित कई मुद्दो पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि नक्सल सहित संगठित अपराध और मादक पदार्थ सहित नशीले पदार्थों को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे की इन अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि छोटे अपराध की घटनाओं में कमियां आई है और कई बड़े अपराधी पकड़े भी गए हैं.