33.7 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

बीजेपी ने बजट को बताया मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाला

PATNA: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने बजट को मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाला बताया. उन्होंने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट देश के विकास में काफ़ी सहयोग करेगा
उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा बजट पर सवाल खड़े करने को हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 5 विभाग अपने पास रखकर तेजस्वी यादव को सिर्फ अपनी चिंता है. उन्हें बिहार के लोगों को क्या फायदा होगा इसकी चिंता नहीं है. वो खुद पैसा कमाने में लगे हुए हैं.

vijay sinha

बीजेपी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बजट पर प्रतिक्रिया

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने आम बजट को अमृत काल का बजट बताया है. पहली बार जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके. अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे. अगले तीन साल में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में 38, 800 अध्यापकों और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी.

arjun munda

इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैंः अर्जुन मुंडा

2047 तक स्किल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए

मिशन शुरू किया जाएगा, इसके लिए जागरूकता निर्माण,

प्रभावित जनजातीय क्षेत्रों में 0-40 वर्षों में 7 करोड़ लोगों की सार्वभौमिक जांच और परामर्श की आवश्यकता होगी.

इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह

अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी. एक नए

भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों का

जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा. इनमें समावेशी विकास,

समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश,

क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और

वित्तीय क्षेत्र इन मुद्दों का समावेश है. देश के विकास के लिए

इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास बेहद ज़रूरी है. सड़क, रेल, बिजली,

स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles