भाजपा सदन के अंदर तमाशा कर रही है: तेज प्रताप यादव
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नीतीश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी विधायकों के सदन के अंदर हंगामे की आलोचना की है.
साथ ही दोनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई भी दी है. राबड़ी देवी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना आने के सवाल का भी जवाब दिया.
केतना बढ़िया बिहार चल रहा है : राबड़ी देवी
बिहार विधान सभा बजट सत्र के तीसरे दिन विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में बीजेपी विधायक और विधान पार्षदों द्वारा किए जा रहे हंगामें को लेकर

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सदन के बाहर पत्रकारों के पूछे सवाल पर कहा कि “केतना बढ़िया बिहार चल रहा है और विकास हो रहा है पर बीजेपी के पचत नएखे, कि कैसे सरकार चल रहा है, महागठबंधन के सरकार है.”
कब आएंगे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना?
वही राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उन्हे शुभकामनाएं और बधाई भी दी है. ये पूछे जाने पर कि आरजेडी सुप्रीमो पटना कब आएंगे?
इस सवाल के जवाब में राबड़ी देवी ने कहा कि कि अभी लालू प्रसाद यादव पटना नहीं आएंगे.
भाजपा सदन के अंदर तमाशा कर रही है
सदन के बाहर बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बीजेपी विधायकों द्वारा सदन में किए जा रहे

हंगामे को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक सदन के अंदर जिस तरह का आचरण दिखा रहे हैं उसे राज्य और देश की जनता देख रही है कि
किस तरह से भाजपा ने सदन में गुंडई करते हुए तमाशा करने का काम किया है. हम लोग भी विपक्ष में थे, हमने कभी ऐसा काम नहीं किया.
उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है और हम लोग साथ हैं. इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन पर बधाई दी.