33.8 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

नहीं रहे टाइगर, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में निधन

रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में निधन हो गया. वे वहां एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे. 14 मार्च को तबियत बिगड़ने के बाद जगरनाथ महतो को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया था. उन्हें उनके जुझारू तेवर और अंतिम वक़्त तक प्रदेश की सेवा करने की ललक के करण हमेशा याद किया जाएगा.

22Scope News

टाइगर के नाम से मशहूर जगरनाथ महतो अपने जुझारू व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे. झारखंड आंदोलनकारी जगरनाथ महतो को ज़मीन से जुड़ा नेता माना जाता था. कई बार विधायक रहे जगरनाथ महतो वर्तमान गठबंधन सरकार में शिक्षा और उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री के रूप में कार्यरत थे.

कोरोना संक्रमित होने पर चेन्नई में हुआ था उनका लंग्स ट्रांसप्लांट

बुधवार को जगरनाथ महतो के निधन की खबर आते ही पूरे राज्य में शोक की लहर फ़ैल गई. साल 2020 में कोरोना से संक्रमित होने के बाद चेन्नई में ही उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया था. इसके बाद उनकी तबियत में सुधार हुआ और झारखंड आकर उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया और मंत्री के रूप में काम करते रहे. बीच बीच में रेगुलर चेक अप के लिए वो चेन्नई जाते थे और फिर वापस आकर पूरी शिद्दत से अपने काम में जुट जाते थे.

22Scope News

56 वर्ष की उम्र में कह गए अलविदा

आखिरी बार जब 14 मार्च 2023 को तबियत बिगड़ने के बाद डुमरी विधायक जगरनाथ महतो को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया जा रहा था तब भी सभी को लगा था कि हमेशा की तरह एक बार फिर वे लौट कर आएँगे और अपने काम में जुट जाएंगे. लेकिन इस बार जगरनाथ दा नहीं लौटे. 6 अप्रैल को उनके निधन की सूचना आई. महज 56 वर्ष की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए.

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

जगरनाथ महतो के निधन पर राज्य सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए लिखा “अपूरणीय क्षति! हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया।

22Scope News

चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा “ झारखंड के माननीय शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद व पीड़ादायक हैं. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने के शक्ति प्रदान करें.

7 अप्रैल को भंडारीदह में दामोदर घाट पर होगा अंतिम संस्कार

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने जगरनाथ महतो के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके किए हुए कार्यों और उनके जुझारूपन के लिए उन्हें याद किया है.

जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर 7 अप्रैल को सुबह 7 बजे चेन्नई से रांची लाया जाएगा, जहाँ से उनके अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा परिसर लाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार बोकारो के भंडारीदह में दामोदर घाट पर होगा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles