PATNA: नीतीश और तेजस्वी – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
के द्वारा दिए गए संपत्ति के ब्यौरा दिए जाने के बाद बिहार की सियासत
तेज हो गई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने
तेजस्वी यादव के संपत्ति के खुलासे के बाद नीतीश कुमार पर ठगने का आरोप लगाया है.
उन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम द्वारा संपत्ति का गलत ब्यौरा देने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का सम्मान भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए करते थे लेकिन
अब नीतीश कुमार भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने सरकार से सभी लोगों की पारिवारिक
संपत्ति का ब्यौरा देने की मांग की है. वहीं इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी
गलत ब्यौरा देने का आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए थे.
जगदानंद ने बीजेपी के आरोपों पर किया पलटवार
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संपत्ति का ब्यौरा देने पर सवाल उठाने वाले बीजेपी नेताओं
पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी मंत्रियों
ने इमानदारी पूर्वक अपना संपत्ति का ब्यौरा दिया है. भारत सरकार के किसी मंत्री ने
अभी तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है.
नीतीश और तेजस्वी की संपत्ति – गलत विवरण दिया है तो कोर्ट जाएँ : जगदानंद
देश में एक परंपरा है एक कानून है सभी को विवरण देना होता है. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी
को प्रधानमंत्री मोदी की स्थिति पूछनी चाहिए, अगर संपत्ति की जानकारी देने वाला कोई भी व्यक्ति गलत
जानकारी देता होता तो उसके लिए कोर्ट है और कोर्ट में जाकर उसके खिलाफ केस करें. उन्होंने कहा
कि अगर वह गलत होगा तो उस पर कार्रवाई होगी जो देश की संपत्ति लूट कर भाग गए व्यापारी उनकी
संपत्ति लाने का वादा कहां चला गया बीजेपी के लोगों के लिए बड़बोला पन अच्छा नहीं है.
वहीं उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि जो नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है
या कागज का टुकड़ा नहीं है. हमारे नेता विश्वास दिला रहे हैं बिहार के युवाओं को कि रोजगार देना बिहार
के युवाओं को देती रहेगी.