रांची: एआईसीसी की ओर से कांग्रेस विधायक दल के नेता अगले तीन से चार दिन में तय कर दी जाएगी। तब तक प्रदीप यादव कांग्रेस विधायक दल के नेता का काम देंखेंगे।
गुरुवार को प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में सीनियर लीडरों की बैठक में इस पर सहमति बनी। हालांकि, इसका विरोध भी शुरू हो गया है।
बैठक में मौजूद विधायक दीपिका पांडेय ने प्रदीप यादव के नाम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी कांग्रेस विधायक को यह अवसर मिलना चाहिए। प्रदीप यादव तकनीकी तौर पर झाविमो के विधायक हैं।
इस पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जब एआईसीसी ने उन्हें विधायक दल का उपनेता बनाया है, तब विधायक दल के नेता की अनुपस्थिति में प्रदीप यादव उनका काम देखेंगे। एआईसीसी का निर्देश मिलने पर उसका पालन किया जाएगा।