कदवा, बरारी और पूर्णियां में पीएम मोदी पर हमलावर हुई प्रियंका, बोली- मोदी मुद्दों के बजाय इधर-उधर की बात करते हैं
22Scope Newsdesk : बिहार चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस सांसद और महासचिव प्रियंका गांधी ने कटिहार और पूर्णियां में कई जनसभा को संबोधित किया और एनडीए पर जमकर हमला बोला। पहले चरण में रिकार्ड तोड़ मतदान पर जनता का आभार जताते हुये अपील की और अगले चरण में भी रिकार्ड तोड़ मतदान का आह्वान किया।
उन्होंने एनडीए सरकार पर हमलावर रूख अपनाते हुये कहा कि ये सरकार नौजवानों के लिये कुछ नहीं कर पायी है। सभी सरकारी विभागों में पद रिक्त हैं लेकिन बहाली बंद कर दी गई है। बिहार में परीक्षायें तो होती है तो पेपर लीक हो जाती है।
चुनाव में मोदी, मुद्दों के बजाय इधर – उधर की बात करते हैं
उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुये कहा कि नरेंद्र मोदी यहां सिर्फ चुनाव के समय नजर आते हैं। लेकिन जब भी यहां आते हैं तो मुद्दों के बजाए इधर-उधर की बातें करते हैं।
अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी में प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं को देखा है, जो जनता के बीच जाते थे, उनकी बात और समस्याएं सुनते थे। कभी किसी को सवाल पूछने से रोका नहीं गया। हमारी पार्टी में आज भी यही परंपरा कायम है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और सवाल पूछना हमारे देश की परंपरा रही है।
मोदी-नीतीश सरकार ने कौड़ियों के भाव बेचा जमीन
उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी सरकार ने देश में एक संस्था नहीं बनाई, उद्योग या शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन जितने भी बड़े उद्योग थे, अपने दोस्त को सौंप दिए। बिहार की जमीन एक रुपए एकड़ के भाव से अडानी को दे दी। अगर युवाओं को एक एकड़ जमीन दे देते, तो वो अपना भविष्य बना लेते। प्रियंका गांधी ने महागठबंधन के पक्ष मे आगामी 11 तारीख को जमकर वोट करने की अपील की।
ये भी पढ़े : Bihar Election 2025: दलित वोट बैंक पर PM Modi की खास नजर, साथ दिए तो NDA की जीत पक्की
Highlights




































