प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी मालती का चेहरा

मुंबई : बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार बेटी मालती का चेहरा लोगों को दिखाया है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने

इस साल 22 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सरोगेसी से पेरेंट्स बनने की जानकारी दी थी.

जिसके बाद से फैंस प्रियंका की बेटी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.

हालांकि प्रियंका अपनी बेटी के साथ तस्वीरें तो पोस्ट करती थी,

लेकिन उन्होंने कभी भी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया.

अब पहली बार प्रियंका ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया है.

प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा

मालती मेरी चोपड़ा जोनस की इस फोटो में देखा जा सकता है कि मालती एक बेबी चेयर में लेटी हुई हैं और गहरी नींद में सो रही हैं. ठंड के इस मौसम में मालती ने कपड़ों की कई परतें पहनी हुई हैं और उनका नन्हा हाथ भी नजर आ रहा है. प्रियंका हमेशा से बेटी का चेहरा इमोजी से छिपाती आई हैं, लेकिन इस बार उन्होंने चेहरा दिखा दिया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने जुगाड़ लगाते हुए कैप से मालती की आंखें ढक दी हैं, लेकिन उनका आधा चेहरा साफ दिख रहा है उन्होंने फोटो में नीचे लिखा है- ‘आई मीन…’ अब ये तस्वीर सामने आने के बाद किसी ने उन्हें क्यूट कहा, तो किसी ने मालती के लिप्स को पापा निक जोनस जैसा बताया.

इन नई फिल्मों में नजर आयेंगी प्रियंका

प्रियंका की वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ‘एंडिंग थिंग्स’, ‘टेक्स्ट फॉर यू’ और वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी काम करती हुई दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी लीड रोल में है.

Share with family and friends: