धनबाद: खरवार जाति को आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक एक दिवसीय धरना दिया गया. मांग के समर्थन में जम कर नारेबाजी की गई.
खरवार विकास संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष अदालत देशवाली ने बताया कि खरवार और उसकी उपजातियां सही मायने में आदिवासी है. केंद्र सरकार ने खरवार को आदिवासी को का दर्जा दिए जाने का बिल कैबिनेट से पास कर दिया है, लेकिन अब तक लोकसभा में नहीं लाया गया.
अदालत देशवाली ने केन्द्र सरकार से शीतकालीन सत्र में इस बिल को लोकसभा से पास करने की मांग की, मांग पूरी नहीं होने पर जोरदार आन्दोलन की चेतावनी दी.
रिपोर्टः राजकुमार
आदिवासी सौन्दर्य का बजा डंका, Femina Mis India- बनने की राह में झारखंड की रिया तिर्की