पटना: सीएम नीतीश कुमार आज पूर्णिया पहुंचे जहां उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही सीएम ने कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया। सीएम नीतीश के पूर्णिया दौरा पर स्थानीय सांसद पप्पू यादव ने तंज कसा और सवाल भी उठाये। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सीएम नीतीश पूर्णिया गए लेकिन उनके कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया गया। उन्हें मेरे जैसे लोगों से खतरा है इसलिए मुझे उनके कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता है।
प्रोटोकॉल के तहत मुझे सीएम के कार्यक्रम में निमंत्रण मिलना चाहिए था लेकिन नीतीश कुमार को यह बात याद नहीं होगा। मैं इसके लिए नीतीश कुमार के अधिकारियों को दोस देता हूं। मैं नीतीश कुमार का बहुत सम्मान करता हूं। आज पूर्णिया एयरपोर्ट की चर्चा 20 दिनों से शुरू हो गई है, आज मेरी और पूर्णिया की जनता की जीत हो गई। आज नीतीश कुमार पूर्णिया पहुंचे हैं और एयरपोर्ट को लेकर बैठक की। अब उम्मीद है कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू हो जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Teachers के आने जाने के लिए हो बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नाव की व्यवस्था, शिक्षा विभाग ने..
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Protocol Protocol
Protocol