जहानाबाद/पटना सिटी : बिहार के जहानाबाद और पटना सिटी में चोरी की घटना सामने आई है। जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी गांव में चोरी की अनोखी घटना सामने आई है। गांव के बाहर एक केबिन के पास कई सूटकेस और बक्सा मिले हैं। हैरत की बात यह है कि सिर्फ एक व्यक्ति ने अपने घर में चोरी की बात बताई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। एक पीड़ित जो की किनारी गांव के ही रहने वाले हैं।
रात में उठी तो देखी की घर में चोरी हुई है – पूर्व सरपंच की पत्नी
पूर्व सरपंच की पत्नी ने बताया कि सोमवार की रात में लगभग तीन बजे जब वह उठी तो उन्हें यह एहसास हुआ कि उनके घर में चोरी हुई है। अपने बेटे को उन्होंने इसकी जानकारी दी। जब गेट खोलने की कोशिश की तो गेट बाहर से बंद था। पड़ोसी को फोन करके मदद के लिए बुलाने की कोशिश की तो पता चला उनका भी गेट बाहर से बंद कर दिया गया था। पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
गांव के बाहर एक केबिन में कई सारी ब्रीफकेस और स्टील का बक्सा दिखा – पुलिस
पुलिस ने जब तहकीकात शुरू किया तो गांव के बाहर एक केबिन में कई सारी ब्रीफकेस और स्टील का बक्सा दिखा। इन बक्सों में से कीमती सामान निकाल लिए गए थे। जबकि ब्रीफकेस और बॉक्स वहीं छोड़ दिया गया था। एक व्यक्ति ने तो शिकायत की है जिसके बारे में पता चला है की चोरी हुई है लेकिन बाकी किसी के घर में चोरी हुई है। इसकी शिकायत पुलिस के पास नहीं आई है।
यह भी देखें :
पटना सिटी में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम, CCTV में कैद
पटना सिटी क्षेत्र के मालसलामी थाना के आदर्श कॉलोनी के रहने वाले अमित रंजन के घर में सोमवार की रात्रि के समय में चोरों ने पीछे पाइप के द्वारा घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया। उसके बाद घर के तमाम जेवरात एव नगद रुपए चोरी कर चलते बने। इसकी सूचना स्थानीय मालसलामी थाना को दी गई। मालसलामी थाना के अधिकारी घटनाओं से जांच पड़ताल करने लगे।

अमित रंजन प्राइवेट जॉब करते हैं, भाई विग कमांडर विशाखापट्टनम में है
उन्होंने बताया कि अमित रंजन प्राइवेट जॉब करते हैं। इनका भाई विग कमांडर विशाखापट्टनम में है। यह लोग सभी साथ में रहते हैं। रात में पाइप के द्वारा चढ़कर चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज आया है। उसके साथ हम लोग जांच कर रहे हैं। लगभग 10 लाख रुपए के ऊपर की चोरी की घटना बताई जा रही है। वहीं प्रशासन जांच में जुटी है। जांच के बाद पता चलेगा कि मामला क्या है।
यह भी पढ़े : सेवानिवृत्त क्लर्क के घर में अज्ञात चोरों ने की चोरी, घर में सो रहे पति-पत्नी को बंधक बनाकर घुसे थे 4 चोर
मुजफ्फर ईमाम और उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights