Sunday, July 20, 2025

Related Posts

महा रोजगार मेले पर राहुल का ट्वीट, लिखा- मेला में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है

[iprd_ads count="2"]

पटना : बिहार कांग्रेस पार्टी की तरफ से कल याना 19 जुलाई को पटना के के ज्ञान भवन में भारतीय युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा ‘महा रोजगार मेले’ का आयोजन किया गया था। जिसमें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित बिहार कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। राजेश राम ने महा रोजगार मेला में पहुंच युवा कांग्रेस के साथियों का हौसला अफजाई किया। मेले में वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त कई कंपनियों ने हिस्सा लिया और प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए।

महा रोजगार मेले पर राहुल का ट्वीट, लिखा- मेला में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है

कांग्रेस के महा रोजगार मेले पर राहुल ने X पर लिखा- हार का युवा अब भाषणों पर नहीं, रोजगार से अपना भविष्य चाहता है

आपको बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में कांग्रेस की तरफ से लगे महा रोजगार मेले पर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि महा रोजगार मेला में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है कि बिहार का युवा अब भाषणों पर नहीं, रोजगार से अपना भविष्य चाहता है। बीजेपी और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस तरह बेरोजगारी की आग में झोंका, वहां से लाखों युवाओं को रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है, अपना गांव, अपना परिवार और सब कुछ पीछे छोड़ना पड़ता है।

यह भी देखें :

बिहार के युवा कर्मठ हैं, काबिल हैं, होनहार हैं – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि बिहार के युवा कर्मठ हैं, काबिल हैं, होनहार हैं। उनकी ज़रूरत बस स्थानीय और सम्माननीय रोज़गार है। अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन सिर्फ आश्वासन नहीं, समाधान लेकर आया है। हमारा फोकस साफ है कि हुनर को हक, हर युवा को रोजगार, रुके पलायन, साथ हर परिवार रहे। इसी रास्ते बिहार एक समृद्ध बनेगा।

यह भी पढ़े : PM ने देश भर के विभिन्न राज्यों में 16वें रोजगार मेले का किया शुभारंभ, पटना में सतीश चंद्र ने बांटे नियुक्ति पत्र