जयपुर : राजस्थान के जयपुर में उस समय स्थिति बिगड़ गई जब बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले पर झंडा फहराया। पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही रोक लगा दी थी। माहौल को देखते हुए पुलिस ने निषेधाज्ञा जारी कर लोगों से आमागढ़ किले का दौरा नहीं करने को कहा था। इसके बावजूद बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाला मीणा ने पुलिस को चकमा देते हुए किले तक पहुंचने में कामयाब रहे और किले पर झंडा फहराया।
अब आमागढ़ किले पर झंडा फहराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने पहले कथित तौर पर आमागढ़ किले पर भगवा झंडा फाड़ दिया था। उसके बाद बीजेपी सांसद ने मीणा समाज का झंडा किले पर फहराया। हालांकि पुलिस ने इस घटना के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है।
बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर कहा कि मुझे आमागढ़ किला से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने एक झंडा फहराने का भी वीडियो साझा किया है।