राजनाथ सिंह ने जातीय जनगणना का आश्वासन दिया था- उपेंद्र कुशवाहा

छपराः जातीय जनगणना के मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2018 में ही जातीय जनगणना करवाने की घोषणा की थी। जातीय जनगणना से सरकार को सही आंकड़ा मिलेगा और सरकारी योजनाएं बेहतर क्रियान्वयन किया जा सकेगा। इससे आरक्षित श्रेणी और सामान्य श्रेणी के बीच की गलतफहमी भी दूर हो जायेगी।

बिहार यात्रा के क्रम में उपेंद्र कुशवाहा सारण में है। सारण पहुंचते ही कुशवाहा ने परसा प्रखंड मुख्यालय पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू पूरी तरह एकजुट है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चौमुखी विकास कर रहा है। इस यात्रा के माध्यम सरकार की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की जा रही है। सरकार के प्रति आम जनों की राय जानी जा रही है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिन परिवारों ने अपने स्वजनों को खोया है, उनसे मिलकर उनके प्रति सहानुभूति और मदद भी जरूरी है। इसके लिए भी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्ट रणजीत कुमार

नीतीश कुमार के पीएम पद को लेकर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा, जानिए

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =