नवादा: नवादा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा प्रदेश महासचिव राजन नायक के कार्यालय में लोजपा के संस्थापक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण रामविलास पासवान की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान राजन नायक ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में पांच सीट लेकर बिहार में चिराग ने अपना चेहरा लाया है उसके अनुसार ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में 50 सीटें जीतने का दावा किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को रामविलास पासवान के पदचिह्नों पर चल कर देश के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विजन को हर जिले के हर गांव के लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार उर्फ़ गुड्डू पांडेय, आईटी सेल अध्यक्ष रोहित पासवान, लक्की पासवान , मनीष कुमार उर्फ़ टट्टू, बिरला पब्लिक स्कूल (रूपौ) के संस्थापक अभिषेक गौरव, ब्रजेश कुमार, नंदू पांडेय, मनीष कुमार, राजबल्लभ पासवान, मंटू कुमार, शिव शंकर चौधरी, सचिन कुमार, रॉकी आदि मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur में DM के जनता दरबार में एक बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश, लगाई आग
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
NAWADA Nawada Nawada
NAWADA