Ranchi- झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है. यहां बता दें कि झामुमो ने इस मामले में फैसला लेने के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को अधिकृत किया था. इस बीच द्रौपदी मुर्मू ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन से मिलकर समर्थन की मांग की थी.
यहां बता दें कि राजनीतिक हलकों में यह आशंका पहले ही जतायी जा रही थी कि झामुमो द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर सकती है. क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार कोई आदिवासी देश के सर्वोच्च पद का उम्मीदवार बनी है और वह भी महिला. इस परिस्थिति में झामुमो के लिए द्रौपदी मुर्मू का विरोध करना मुश्किल भरा फैसला होगा. क्योंकि इससे उसके आधार वोट में सेंधमारी का खतरा होगा.
खुद शिबू सोरेन का इतिहास आदिवासी हितों के लिए संघर्ष का रहा है. आदिवासी हितों के लिए उन्होने लम्बी कुर्बानी दी है और आज यदि एक आदिवासी महिला देश के सर्वोच्च पद उम्मीदवार बनी है, तब उसका विरोध करना उनकी छवि से मेल नहीं खाता. उल्टी आदिवासी विरोधी होना ठप्पा लगता.