रांची में जज का मोबाइल चोरी कर साइबर अपराधियों ने 2.88 लाख रुपये उड़ा लिये। 1.34 लाख की शॉपिंग और 1.53 लाख रुपये ट्रांसफर। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Ranchi Cyber Fraud: राजधानी में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम खूंटी और पुंदाग सेल सिटी के निवासी राकेश मिश्रा का मोबाइल चोरी करने के बाद अपराधियों ने उससे जुड़े बैंकिंग और ई-कॉमर्स ऐप्स के माध्यम से करीब 2.88 लाख रुपये उड़ा लिये।
शिकायत के अनुसार, जज राकेश मिश्रा 30 नवंबर की सुबह शालीमार बाजार सब्जी मंडी में खरीदारी करने गये थे। इसी दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और स्टेशन डायरी में एंट्री करायी गयी।
Key Highlights
राजधानी रांची में जज का मोबाइल चोरी करने के बाद साइबर ठगी
1.34 लाख की ऑनलाइन खरीदारी और 1.53 लाख रुपये ट्रांसफर
कुल 2.88 लाख रुपये की निकासी
शालीमार बाजार में सब्जी खरीदते समय मोबाइल चोरी
जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज, पुलिस जांच शुरू
Ranchi Cyber Fraud:
शाम को जब उन्होंने अपना ईमेल चेक किया, तभी उन्हें बड़े साइबर फ्रॉड का पता चला। चोरी हुए मोबाइल में लॉग-इन अमेजन ऐप के माध्यम से उनके ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 1,34,905 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गयी थी। इसके अलावा, अपराधियों ने 1,53,449 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर भी कर दिये थे। कुल मिलाकर 2,88,354 रुपये की निकासी हो चुकी थी।
Ranchi Cyber Fraud:
जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने जज की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि ऑनलाइन शॉपिंग किस नाम पर की गयी और पैसा किसके खाते में ट्रांसफर हुआ। साइबर सेल और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से अपराधियों का पता लगाने में जुटी है।
Highlights
