26.9 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

Ranchi-सीएम ने नई सौर ऊर्जा नीति का लोकार्पण किया

गिरिडीह बनेगा सोलर सिटी

Ranchi– मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के लिए नई सौर उर्जा नीति का लोकार्पण कर दिया है.

 इस पॉलिसी के तहत गिरिडीह को सोलर सिटी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही धनबाद

और दुमका हवाई अड्डे पर 600 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाये जाने की योजना है.

झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट, (JREDA) सौर ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है.

इसके तहत अगले पांच साल में सौर ऊर्जा से 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सोलर पार्क  (Solar Park), कैनाल टाप सोलर (Canal Top), फ्लोटिंग सोलर (Floating Solar) जैसी

कई योजनाओं के माध्यम से झारखंड में सौर ऊर्जा के विकास के लिए नई उर्जा नीति  बनाई गई है.

नई सौर उर्जा नीति में निजी निवेशकों को भी प्रोत्साहन करने की योजना है,  ताकि अधिक से अधिक

सौर उर्जा का उत्पादन हो सके और विद्घयुत संकट का समाधान निकाला जा सके.

जिससे कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों को सुचारु विद्धुत की आपूर्ति की जा सके.

राज्य के किसानों को सिंचाई के वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है.

इसके तहत किसान सोलर वाटर पंपसेट योजना के लिए वेब पोर्टल का उद्घाटन होगा.

किसानों के लिए आफ ग्रिड सोलर पंप सेट के लिए करीब 96 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है.

प्रथम चरण में अब तक करीब 6717 सोलर पंपसेट पूरे राज्य में वितरित किया जा चुका है.   

22Scope पर livestreaming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन  

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles