Simdega में रांची पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकराई, चार बुरी तरह से घायल…

Simdega

Simdega : सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के अलसंगा मोड़ के पास रविवार सुबह ठेठईटांगर थाना से एक केस के गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर रांची जा रही रांची पुलिस की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। घटना घटना में चार पुलिसकर्मी सहित अभियुक्त घायल हो गया।

Simdega – छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर आरोपी को लेकर आ रहे थे

बताया गया कि रांची के तुपुदाना थाना के एसआई उमा शंकर सिंह हेड कांस्टेबल प्रेम तिग्गा, कांस्टेबल रंजित सुरीन और चालक प्रताप घोष के साथ टुपुदाना थाना में दर्ज ब्लैकमेलिंग के एक केस के अभियुक्त लोकेश साहू को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर शनिवार रात में ठेठईटांगर थाना में रखे थे। रविवार सुबह अभियुक्त को लेकर सभी पुलिसकर्मी रांची की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान ठेठईटांगर थाना क्षेत्र क अलसंगा मोड़ के पास सामने से आ रही एक पुलिस गाड़ी और ट्रक से जा टकराई। इस घटना में अभियुक्त सहित सभी पुलिसकर्मी और चालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपीन पंकज मींज और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत ट्रैक्टर बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटवाया। वहीं घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इनका इलाज किया जा रहा है।

Share with family and friends: