Ranchi : राजधानी रांची में एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद कई घंटो तक व्यक्ति का शव सड़क किनारे ही पड़ी रही। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : जमीन विवाद में पिता-पुत्र पर रॉड से हमला, एक की मौत…
Ranchi : योगदा सत्संग आश्रम के पास घटी घटना
मामला चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के योगदा सत्संग आश्रम का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति कचरा चुनकर अपना जीवन यापन करता था। सुबह वह कचरा चुनकर आ रहा था और बिजली की करंट की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।