रांचीः Kuwait Tragedy – रांची हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर निवासी 22 साल के मो. अली हसन की मौत कुवैत में हुए अग्निकांड में हो गई है। अली हसन 20 दिन पहले ही रांची से कुवैत गया था।
कुवैत में वह सुपर मार्केट में सेल्समैन के काम करता था। अली हसन की मौत की खबर मिलते ही मुहल्ले में मातम पसर गया। उसके स्वजन शव को रांची मंगवाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य प्रवासी निरयंत्रण कक्ष इसके लिए समन्वय में जुटा हुआ है।
Kuwait Tragedy –
अली का बड़ा भाई आदिल सऊदी में कार्यरत हैं। स्वजन ने बताया कि बुधवार को जब काफी फोन करने के बाद भी अली हसन ने फोन नहीं उठाया तो परिवार ने आदिल से संपर्क किया। आदिल ने अली हसन के एक दोस्त से संपर्क किया। इसके बाद पता चलां कि इस अग्निकांड में अली की मौत हो गई है।
गुरुवार को आदिल ने दोपहर में परिजनों को अली की मौत के बारे में जानकारी दी। पिता मुबारक हसन ने बताया कि शनिवार को ही पुत्र अली से उनकी आखिरी बार आत हुई थी। उसने कहा था कि उसका मन वहां नहीं लग रहा है। इसपर उसे समझाया था। उसने परिवार के सदस्यों का हालचाल लिया था।