रांची : करीब 18 महीने बाद झारखंड के स्कूलों में रौनक लौट आई है. सरकार के आदेश के बाद अब छठी से आठवीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खुल गए हैं. नवीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं पहले से ही चल रही है. सरकारी से लेकर प्राइवेट तक सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूलों में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. दरअसल नई गाइडलाइन्स के तहत बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरुरी है.
ऐसे में कई विधायलयों में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेज भी चला रहे हैं. जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे उनके लिए ऑनलाइन क्लास जारी रखा गया है. वहीं लम्बे समय बाद स्कूल खुलने से छात्रो के चेहरे पर खुशी दिखी. छात्रो का कहना है कि काफी लंबे समय से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाई अच्छे से नहीं हो रही थी.
ऑफलाइन क्लास की मांग को लेकर संत जेवियर कॉलेज में छात्रों का हंगामा