जमशेदपुर में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर नागर विमानन मंत्री ने क्या लिखा पत्र, पढ़िए

जमशेदपुर में हवाई अड्डा

रांची. जमशेदपुर में हवाई अड्डा निर्माण के लिए झारखंड बीजेपी प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा लिखे पत्र पर नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने पत्र लिखकर जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा नीति के अनुसार मंत्रालय को जमशेदपुर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। उन्होंने कहा है कि जब भी किसी/हवाईअड्डा विकासकर्ता अथवा संब‌द्ध राज्य सरकार से जमशेदपुर में हवाई अड्डा स्थापित करने के विषय में कोई प्रस्ताव प्राप्त होता है, तो उस पर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा नीति, 2008 के प्रावधानों के अनुसार विचार किया जाएगा।

जमशेदपुर में हवाई अड्डा को लेकर केंद्रीय मंत्री का पत्र

अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री ने लिखा है, ‘भारत सरकार ने ग्रीनफील्ड हवाईअडडा नीति. 2008 तैयार की है, जो देश में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए दिशानिर्देश, प्रक्रिया और शर्ते प्रदान करती है। नीति के अनुसार एक हवाईअड्‌डा विकासकर्ता या संबंधित राज्य सरकार जो एक हवाईअड्‌डा स्थापित करना चाहती है वो अपना प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप (www.civilaviation.gov.in पर उपलब्ध) में नागर विमानन मंत्रालय (MOCA) को भेजते हैं। प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए दो चरण की प्रक्रिया है। अर्थात साइट क्लीयरेंस’ के बाद ‘सै‌द्धांतिक’ अनुमोदन के लिए नागर विमानन मंत्रालय (MOCA) के समक्ष एक प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा।’

उन्होंने पत्र में आगे लिखा है, ‘ग्रीनफील्ड हवाईअड्‌डा (GFA) नीति के अनुसार, इस मंत्रालय को जमशेदपुर में ग्रीनफील्ड हवाईअड्‌डे के निर्माण हेतु कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। जब भी किसी/हवाईअड्डा विकासकर्ता अथवा संब‌द्ध राज्य सरकार से जमशेदपुर में ग्रीनफील्ड हवाईअड्‌डा स्थापित करने के विषय में कोई प्रस्ताव प्राप्त होता है, तो उस पर ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा नीति, 2008 के प्रावधानों के अनुसार विचार किया जाएगा।

Share with family and friends: