गैस सिलेंडर के दामों में कमी चुनावी स्टंट- अजय सिंह

हजारीबागः कांग्रेस ऑफिस में कांग्रेस झारखंड प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता में अजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पर गैस के दामों में कमी सहित कई मुद्दों पर हमला बोला. उन्होंने गैस सिलेंडर की दामों में कमी को चुनावी स्टंट बताया तथा साफ शब्दों में बताया कि कर्नाटक की हार के बाद अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में हार का डर सताने को लेकर यह गैस सिलेंडर की दामों में कमी की गई है. उन्होंने नोटबंदी पर भी सवाल उठाते हुए यह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के अनेक फायदे गिनाए. 2000 के नोट वापस ले लिए गए हैं. जो यह साबित करता है कि नोटबंदी का निर्णय पूर्णता गलत था. इस प्रेस वार्ता में उनके साथ हजारीबाग जिला अध्यक्ष शेलेंद्र यादव, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

रिपोर्टः शशांक शेखर 

Share with family and friends: