Renuka Thakur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते रविवार को नया इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 खेलने उतरी भारतीय महिला टीम ने फाइनल मैच में जीत दर्ज करते हुए खिताब को पहली बार अपने नाम किया. खिताब जीत की खुशी में पूरा देश झूम उठा. वहीं सभी खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में अहम भूमिका निभाई.
वहीं इस खिताबी जीत की खुशी में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने प्रदेश की बेटी रेणुका ठाकुर को एक करोड़ रुपये ईनामी राशि देने की घोषणा कर दी. जानकारी के मुताबिक, मैच में जब भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की. उसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने रेणुका ठाकुर से फोन पर बात की. बातचीत की दौरान सीएम ने रेणुका को जीत की बधाई दी और साथ ही 1 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा भी कर दी.
Renuka Thakur: सीएम ने पहली बार देखा मैच
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पहली बार महिलाओं का मैच देखा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच को सीएम ने आधा देखा. वहीं साउथ अफ्रीका के साथ रविवार को खेले गए फाइनल मैच को सीएम ने आधा से अधिक देखा. खेले गए मुकाबले में सीएम अपने प्रदेश की बेटी रेणुका को खेलते हुए देखकर काफी खुश हुए.
रेणुका के शानदार प्रदर्शन को डेकहए हुए सीएम ने कहा कि रेणुका सिंह ने वो सपना पूरा कर दिखाया जो पहाड़ की लगभग हर बेटी देखती है. संघर्ष करते हुए, उनसे जीतकर वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना, ये देश और हिमाचल प्रदेश का गौरव है. रेणुका ने दिखाया कि विश्वास और जुनून हो तो हर सपना पूरा किया जा सकता है.
Renuka Thakur रेणुका के परिवार के तरफ से पूरे गांव को पार्टी
जैसा की हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट में भारत की इस शानदार जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल है. सभी कोई इस जीत की खुशी को मना रहा है. तो जिस घर की बेटी इस मैच में खेल रही थी. उस घर का क्या माहौल होगा. यह बात सोचते ही चेहरे पर खुशी छा जाती है और लोग इस मुस्कान को रोक नहीं पाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस खुशी के मौके पर रेणुका के घर में भी जश्न मनाया जा रहा है. आज उनके परिवार के तरफ से पूरे गांव वासियों को पार्टी दी जा रही है.
Highlights




































