RJD पर JDU का आरोप, शराब कंपनियों से कर रहे थे सांठ गांठ

JDU

JDU

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू ने राजधानी पटना स्थित कार्यालय प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद पर जबरदस्त हमला किया और घोटाला का आरोप लगाया। नीरज कुमार ने कहा कि हमने 17 महीने तक राजद के सरकार चलाया और फिर गठबंधन टूट गया। आपलोग भी पूछते हैं कि आखिर गठबंधन क्यों टूट गया तो आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। सर्वदलीय सहमति है।

विधानमंडल के अंदर में संकल्प है। शराबबंदी का संकल्प लिया गया, गांधी मैदान में तेजस्वी जी के पिता लालू जी गांधी मैदान में मानव श्रृंखला में शामिल होते हैं लेकिन जब एलेक्ट्रोल बांड का हिसाब देखा गया तो जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक केवल 7 महीना में कुल 70 करोड़ रुपया का इलेक्ट्रोल बांड आया। आप को आश्चर्य होगा कि राजद को शराब कंपनियों से 46.64 करोड़ रुपया आया। इलेक्ट्रोल बांड का कुल 63 प्रतिशत शराब कंपनी से मिला।

राजद जब सरकार में शामिल थी तो फिर शराब कंपनियों से पैसा क्यों आया? तेजस्वी यादव बताएं कि जब बिहार में शराबबंदी है तो फिर शराब कंपनी आपको पैसे क्यों दे रही थी। आखिर क्या डील था उनसे। 22 मार्च 2024 को सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि 12 अप्रैल 2019 से पहले के डाटा को सार्वजनिक किया जाए। यह आईना की तरह साफ है कि जदयू लगातार सत्ता में है फिर भी मात्र 14 करोड़ मिला और उनको 74 करोड़।

राजद को जिन शराब कंपनियों से पैसा मिला है उसमें अधिकतर बंगाल की कंपनी है। अब समझ आ रहा है कि तेजस्वी यादव अक्सर कोलकाता जाते थे और वे शराब कंपनियों से डील करते थे। अगर तेजस्वी ये डील कर रहे थे तो सवाल है कि बिहार की महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा का डाटा, नई पीढ़ी को नशामुक्त की ओर बिहार बढ़ रहा है जहां मानव विकास सूचकांक को बेहतर बनाने में शराबबंदी एक बेहतर भूमिका अदा कर रहा है।

वैसे राज्य में शराब कंपनियों के साथ लुकाछिपी का खेल खेल कर तेजस्वी ने साबित किया कि महिलाओं के साथ अपराध को वे समर्थन देते हैं, युवाओं को नशे की दुनिया में धकेलना चाहते हैं और जालसाजी का तो उनका पुराना आदत है। वैसी कंपनी जिसका 2023-24 में कुल प्रॉफिट है 13.87 करोड़ रुपया वह कंपनी राजद को इलेक्ट्रोल बांड में पैसा दे दिया 35 करोड़। अब राजद को जवाब देना चाहिए कि शराब कंपनियों से आपकी क्या डील हुई थी।

अगर शराबबंदी खत्म करने की दी थी तो फिर सर्वदलीय संकल्प क्यों लिया अपने। तेजस्वी यादव बिहार की जनता आपका हिसाब करेगी। वैसे आप आधा नर्वस हो चुके हैं लेकिन इन शराब कंपनियों से क्या डील हुआ था ये बिहार की जनता को बताइये।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- RJD विधायक ने कहा ‘इनके पास मुद्दा नहीं है तो लालू परिवार को कर रहे बदनाम’

JDU JDU JDU JDU JDU

JDU

Share with family and friends: