Bhojpur में हत्या के विरोध में सड़क जाम, पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी को दबोचा

Bhojpur

Bhojpur : गुरुवार दोपहर में भोजपुर के उदवंत नगर थाना अंतर्गत बकरी गांव में जमीन पर पानी जाने को लेकर हुए विवाद के क्रम में एक पक्ष के द्वारा गोली चला देने की वजह से विरटन रजक नाम एक व्यक्ति को सामुदायिक भवन के पास गोली लग गई जो बाद में इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आरा शहर के गोढ़ना रोड मोड़ को 2 घंटे तक शव रख कर जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नारे लगाने लगे।

मौके पर डीएसपी पहुंचे तो उनके साथ भी लोगों की नोक झोंक हुई। परिजन वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे थे। भाकपा माले नेता राजनाथ राम डीएसपी से बातचीत किए उसके बाद आरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम हुआ। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस की दो टीम बना कर घेराबंदी की।

घेराबंदी के अपराधियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की और आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक आरोपी घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम अलोक बताया है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के द्वारा नहर में फेंका गया एक पिस्टल भी बरामद कर लिया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में लोग अपनी जान बचाने के लिए हैं परेशान लेकिन Gaya का यह व्यक्ति पक्षियों के लिए…

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

BHOJPUR BHOJPUR BHOJPUR

 

Share with family and friends: