रांची: झारखंड सरकार सड़क सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए बड़े कदम उठा रही है। परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने घोषणा की कि यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियों को अब स्कूलों के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) को जल्दबाजी में लाइसेंस जारी करने से बचने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
मंत्री बिरुआ शुक्रवार को होटल रेडिशन ब्लू में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में मिले महत्वपूर्ण सुझावों को सरकार धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य करेगी।
परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा ने भी झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की जरूरत पर बल दिया। सेमिनार में एडीजी संजय ए लाटेकर, ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सहित परिवहन विभाग के कई अधिकारी, विभिन्न राज्यों के एमवीआई, पुलिस के आला अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।