फर्स्ट डे में फुस्स हुई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’, दर्शकों ने दिया ये जवाब

मुंबई : फर्स्ट डे में फुस्स- इस साल की आखिरी फिल्म ‘सर्कस’ थिएटर्स में रिलीज हो गई हैं.

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म के रिलीज़ से पहले ही लोगों के बीच इसका क्रेज छाया हुआ था.

अब इसके रिलीज होते ही लोग इसे देखने पहुँच गए हैं. लेकिन ओपनिंग डे पर ही ‘सर्कस’ फुस्स हो गई.

3200 स्क्रीन्स पर किया गया रिलीज

इस साल की पहली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने ग्रैंड शुरुआत की थी. बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म हिट साबित हुई. वैसे ही ये अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल की अंतिम फ़िल्म भी हिट रहेगी. पर पहले दिन की ओपनिंग से अब ये कहना मुश्किल होगा की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर छाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘सर्कस’ ओपनिंग डे पर 8 से 10 करोड़ रुपये ही कमा पाएगी. अनुमान के मुताबिक, ‘सर्कस’ के सिर्फ 32 हजार ही टिकट बिके, जबकि 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

cirkus 22Scope News

फर्स्ट डे में फुस्स : ‘सर्कस’ को लेकर लोगों की राय

फ़िल्म को लेकर लोगों के राय कुछ ख़ास नहीं हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में हैं, तो पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, सिद्धार्थ जाधव, मुरली शर्मा जैसे कई दमदार कॉमिक कलाकार भी हैं. लोगों को ये फ़िल्म खास पसंद नहीं आई है. लोगों ने रिव्यू शेयर करते हुए इसे 2022 की सबसे खराब फिल्म बताई है. दर्शक हैरान हैं कि जो रोहित शेट्टी ने इतनी हिट फिल्में बनाई उनसे लोगों को ऐसी उम्मीद नहीं थी. लोगों को ये कहानी काफी घिसी पिटी लगी.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img