भारतीय टीम में शाहबाज अहमद और उमरान मलिक शामिल
नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच इस समय जोरों पर है.
पर इसी बीच न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है.
इस सीरीज में वनडे की कप्तानी शिखर धवन को मिली है.
वहीं टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम शाहबाज अहमद और उमरान मलिक को भी शामिल किया गया है.
दिसंबर में भारत का बांग्लादेश दौरा
न्यूजीलैंड दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे बड़े प्लेयर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं. यानी ये सभी प्लेयर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अपने घर लौटेंगे. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में है और टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है, ऐसे में न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के करीब ही है. इसलिए टीम के बाकी खिलाड़ी इस दौरे के बाद ही घर लौटेंगे. नवंबर के बाद दिसंबर में भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है.
उमरान मलिक और शाहबाज अहमद को मिला मौका
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टी20 और वनडे टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक और आलराउंडर शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है. दोनों ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए इन दोनों होनहार खिलाड़ियों को टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.
दीपक चाहर और सुंदर की हुई वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए लंबे समय से चोट से बाहर चल रहे वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर की वापसी हुई है. वाशिंगटन का चयन टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए किया गया है. वहीं दीपक चाहर का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया गया है. आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह क्रिकेट सीरीज का आगाज 18 नवंबर से होगा.
भारत और न्यूजीलैंड शेड्यूल
18 नवंबर, शुक्रवार: पहला टी-20, वेलिंगटन
• 20 नवंबर, रविवार: दूसरा टी-20, माउंट माउंगनुई
• 22 नवंबर, मंगलवार: तीसरा टी-20, ऑकलैंड
25 नवंबर, शुक्रवार: पहला वनडे, ऑकलैंड
• 27 नवंबर, रविवार: दूसरा वनडे, हैमिल्टन
• 30 नवंबर, बुधवार: तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक